गुजरात के मशहूर सोमनाथ मंदिर में 8 से 10 जनवरी तक स्वभिमान पर्व मनाया जा रहा है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन में शामिल हुए . इसका आयोजन सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले आक्रमण के 1000 साल पूरे होने के उपलक्ष्यमें किया गया.
इस दौरान पीएम मोदी भक्ति में डूबे दिखाई दिए. उन्होंने 10 जनवरी की मंदिर में ओंकार मंत्र का जाप किया. इसके बाद मंदिर में ड्रोन शो का आयोजन किया गया था जिसमें करीब 3000 ड्रोन शामिल हुए थे.
ऐसे में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी इस यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने पावन और दिव्य सोमनाथ धाम में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिला. यह अनुभव मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भर देने वाला रहा. भगवान सोमनाथ की कृपा सभी देशवासियों पर सदा बनी रहे, यही कामना है.
अपनी इस यात्रा से पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए फोटो शेयर की है. इस तस्वीर पीएम मोदी भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंदिर में आरती भी की. इन तस्वीरों को देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जा रहा है.
इसके पहले भी पीएम ने ड्रोन शो की तस्वीरें अपने ऑफिशियल प्लेटफॉर्म पर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के सुअवसर पर सोमनाथ मंदिर परिसर में भव्यता और दिव्यता से भरा ड्रोन शो देखने का सौभाग्य मिला. इस अद्भुत शो में हमारी प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी का तालमेल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया. सोमनाथ की पावन धरा से निकला यह प्रकाशपुंज पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक शक्ति का संदेश दे रहा है.
इस दौरान ड्रोन की मदद से कई खूबसूरत छवियों को उतारा गया था. इनमें देवों के देव महादेव का त्रिशूल और डमरू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसकी भव्यता को देखकर हर कोई इन तस्वीरों में खो जा रहा है. इसके साथ ही सोमनाथ मंदिर, शिवलिंग और ब्रह्मांड की छवियों ने लोगों का मन मोह लिया.