नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद यूथ कांग्रेस ने दिल्ली में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर बैनर और पोस्टर के साथ विरोध जताया. उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पुतला दहन किया और उनके इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाए और न्याय की मांग की. दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.