देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. तीन दिन से दिल्ली वाले सर्दी और कोहरे की मार झेल रहे है. दोपहर 12 बजे तक आज भी सूरज के दर्शन नहीं हुए. कई घंटे तक पूरी तरह कोहरे की गिरफ्त में दिल्ली रही. कल से उम्मीद की जा रही है कि कुछ राहत मिलेगी. देखें दिल्ली की सर्दी पर ये खास पेशकश.
It is bitterly cold in Delhi. For three days, the people of Delhi are facing the brunt of cold and fog. From tomorrow it is expected that there will be some relief. Watch this full report.