जब कभी जलजला आता है तो मजबूत से मजबूत इमारतें भी ताश के पत्तों की तरह ढह जाती हैं. इंसानी बस्तियां उजड जाती हैं. चारों तरफ तबाही का मंजर बिखर जाता है. दिल्ली में भी जब भी कभी भूकंप के झटके आते हैं तो विनाश की तस्वीरें आंखों के सामने सामने नाचने लगती हैं. कुछ वक्त बाद ये राहत महसूस होता है कि चलो सब ठीक है. जबकि दिल्ली भूकंप के बेहद संवेदनशील जोन में शामिल है. यहां 8 तीव्रता का भूकंप कभी भी आ सकता है. 8 तीव्रता का भूकंप कितनी तबाही ला सकता है, ये 2015 में नेपाल में आए भूकंप की तस्वीरों से समझिए.