scorecardresearch
 
Advertisement

Nikki Murder: सीढ़ियों से उतरी... घर का गेट खोला, देखें हत्या से पहले निक्की का वीडियो

Nikki Murder: सीढ़ियों से उतरी... घर का गेट खोला, देखें हत्या से पहले निक्की का वीडियो

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसा एक और केस सामने आया है. आरोप है कि साहिल गहलोत ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. फिर उसने अपनी प्रेमिका के शव को अपने ढाबे के एक रेफ्रिजरेटर में रख दिया और उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली. हत्या से कुछ देर पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जहां निक्की सीढ़ियों से उतरते और घर से निकलते दिख रही है. देखें वीडियो.

Delhi resident Sahil Gehlot apparently took his live-in partner Nikki Yadav on a drive and murdered her inside his car, using a mobile cable. The accused stored Nikki's body inside a refrigerator. The CCTV footage of Nikki minutes before murder have been released. Watch.

Advertisement
Advertisement