जून का तीसरा हफ्ता और अनलॉक का तीसरा राउंड. दिल्ली इसी का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. अब दिल्ली के बाजार और दुकानें रोज खुल सकेंगी. ऑड-ईवन सिस्टम नहीं रहेगा. अब वीकली मार्केट खुल जाएंगे, रेस्टोरेंट खुल जाएंगे, सैलून और ब्यूटी पार्लर खुल जाएंगे यानी दिल्ली काफी हद तक अनलॉक हो गई है. कोरोना रोकने के लिए लगे लॉकडाउन ने डेढ़ महीने में अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी थी. देखें ये रिपोर्ट.