दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक युवक ने सरेआम 17 साल की एक नाबालिग लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया. वारदात गुरुवार सुबह सवा सात बजे की है. 17 साल की लड़की स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसे रास्ते में रोक लिया. पीड़ित लड़की आरोपी को पहले से जानती थी, लिहाजा उसने अपनी स्कूटी रोक दी, चंद सेकेंड दोनों में बातचीत हुई और फिर अचानक से झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद लड़के ने लड़की को चाकू मार दिया और स्कूटी से भाग निकला.