दिल्ली में लॉकडाउन लगाना चाहिए या नहीं. इसपर DDMA एक अहम बैठक करने जा रहा है. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA), दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे अलर्ट को लागू करने के बारे में विचार करेगा. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में, DDMA की वर्चुअल मीटिंग की जाएगी. राजधानी में स्कूल दोबारा खुलने वाले हैं. इसके अलावा कई तरह की पाबंदियां भी हटाई जा सकती हैं. कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए ये कदम उठाए जा सकते हैं. पिछले 10 दिनों में कोरोना के केस लगातार घटे हैं. राजधानी में दो हफ्तों के दौरान ऐक्टिव कोविड-19 केस में 50 फीसदी तक की कमी आई है.