scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में भी मिला 'ओमिक्रॉन' का पहला मरीज, देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

दिल्ली में भी मिला 'ओमिक्रॉन' का पहला मरीज, देखें क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

देश में ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है. कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली तक आ गया कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट. भारत में अब तक 5 लोग ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं. केंद्र से लेकर राज्य तक अलर्ट है. एयरपोर्ट पर निगरानी की जा रही है. संदिग्धों की जीनोम सिक्वेंसिंग हो रही है. विदेश से दिल्ली लौटे 12 लोगों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था, उनमें से एक में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है. दिल्ली में केस मिलने के बाद अब देश में ओमिक्रॉन के कुल 5 केस हो गए हैं. दिल्ली में हाई रिस्क देशों से आए 15 लोग अस्पातलमे भर्ती है। इनमें 9 तो कोरोना पॉजिटिव है, बाकी छह में भी लक्षण है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी पुष्टि की है. ये मरीज इस वक्त एलएनजेपी में भर्ती है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि विदेश से आए 12 लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनमें से 11 लोगों को सामान्य कोरोना है, लेकिन 12वां व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव है. ये व्यक्ति अफ्रीकी देश तंजानिया से भारत आया था. इस शख्स से जुड़े गए 6 लोगों के सैंपल का भी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया गया था. देखिए ये वीडियो.

India on Sunday reported its fifth Omicron variant Covid-19 infection with the latest case from the national capital. As per the sources, the patient is admitted to LNJP Hospital. He had returned from Tanzania and was tested Covid positive with omicron variant. Till now, 17 people who tested positive for Covid have been admitted to the hospital in Delhi, their samples have been sent for genome sequencing. Watch this video.

Advertisement
Advertisement