scorecardresearch
 
Advertisement

शराबबंदी का कानून Bihar में बेअसर, सरकार की नाक के नीचे से बिक रही शराब

शराबबंदी का कानून Bihar में बेअसर, सरकार की नाक के नीचे से बिक रही शराब

सीएम नीतीश कुमार समझाते रहे, शराबबंदी का दावा दोहराते रहे, सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे पर बिहार में जहरीली शराब से सांस बंदी का सिलसिला थमा नहीं. रोशनी के त्योहार बीच जहरीला जाम गोपालगंज के शहर गांव में चीख-पुकार ले आया. जहरीली शराब से मौत के बाद पूरे गांव में गम है. सवाल ये है कि जिस सूबे में शराबबंदी का कानून है उस सूबे में कैसे जहरीली शराब का जाल गांव-गांव तक फैला हुआ है? कैसे नीतीश सरकार की नाक के नीचे शराब खरीदी और बेची जा रही हैं? असली तो छोड़िये बिहार में नकली शराब भी धड़ल्ले से बिक रही है और आए दिन लोगों की जान ले रही है. देखें ये रिपोर्ट.

CM Nitish Kumar repeat the claim that liquor is banned in Bihar. But people are still dying due to poisonous liquor. The question is that in the state where there is a law of prohibition of liquor, how is the web of poisonous liquor has spread? How liquor is being bought and sold under the nose of the Nitish government? Watch this report.

Advertisement
Advertisement