दिल्ली में यमुना नदी का पानी प्रदूषण की वजह से एक बार फिर बेहद खतरनाक हो गया. वीडियो में जो नजारा है, वह दिल्ली के कालिंदी कुंज स्थित यमुना नदी का है. यहां विषैला पदार्थ सफेद झाग के रूप में नदी की सतह पर तैरने लगा है. यमुना नदी भी प्रदूषण से दम तोड़ रही है. नदी में पानी की जगह फैक्ट्री से निकले प्रदूषण वाला झाग जमा है. पिछले कुछ सालों में यमुना नदी में झाग की समस्या बढ़ गई है. सवाल ये है कि बरसात के मौसम में भी Delhi की लाइफ लाइन कही जाने वाली यमुना क्यों नहीं साफ हो पा रही है? आजतक संवाददाता कुमार कुणाल की देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.