भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता नेता राकेश टिकैत बैरिकेड पर मोदी सरकार लिखते नजर आए. इससे टिकैत संदेश देने चाहते हैं कि किसानों को मोदी सरकार ने रोक दिया है. रास्ता सरकार ने बंद कर रखा है, हमने नहीं. हमारी तरफ से रास्ता बंद नहीं है. टिकैत ने स्पष्ट रूप से कहा- सरकार झूठ बोल रही है. हम किसे को भड़का नहीं रहे हैं. बता दें कि बीते 11 महीने से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हुए हैं. कई बार की भी वार्ता हुई, लेकिन कुछ ठोस परिणाम नहीं निकला. देखें आज तक संवाददाता कुमार कुणाल की ये खास रिपोर्ट.