दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. गोदाम के अंदर 10 लोग फंस गए थे, जिसमें से 6 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकी 4 की तलाश की जा रही है. साथ ही गोदाम के बाकी हिस्सों में आग बुझाने की कोशिश जारी है. घटना के बाद कुछ महिलाएं गोदाम के बाहर रो रही हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह बिल्डिंग जूते का गोदाम है. गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचे. करीब चार घंटे बाद तक बिल्डिंग के कई हिस्सों में आग धधक रही थी. आसपास की बिल्डिंग्स में आग न फैले, इसके लिए सभी की बिजली काट दी गई थी. आजतक संवाददाता पंकज जैन की देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.