scorecardresearch
 
Advertisement

कनॉट प्लेस: पत‍ि-पत्नी को पर्यावरण की च‍िंता, इलाके को हरा-भरा बनाने में जुटे दोनों

कनॉट प्लेस: पत‍ि-पत्नी को पर्यावरण की च‍िंता, इलाके को हरा-भरा बनाने में जुटे दोनों

कोरोना संकट की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है. और कड़ी पाबंदियां हैं. ऐसे विकट परिस्थिति में भी एक कपल को पर्यावरण की च‍िंता है. कपल कनॉट प्लेस में पौधे लगा रहे हैं और रोजाना पानी देने समेत पूरी देखभाल कर रहे हैं. कपल का कहना है कि प्रकृति के संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं. कपल ने लोगों से आग्रह किया है कि एक परिवार एक पेड़ जरूर लगाएं. देखें आजतक संवाददाता परमेंद्र शर्मा की ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement