दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डे के पास एक जॉइंट ऑपरेशन में एक वांटेड सजायाफ्ता लुटेरा ललित उर्फ नेपाली घायल हो गया है. ललित लगभग दो दर्जन वारदातों में शामिल था. घायल बदमाश साकेत थाने के एक मुकदमे में 14 वर्ष का सजायाफ्ता भी है. पुलिस को इसकी तलाश कई दिनों से थी और इसे एक नहीं बल्कि दो से ज्यादा अदालतों ने भगोड़ा घोषित कर रखा था.