पहलगाम हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पुलिस ने कानपुर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर शाहीन की संदिग्ध गतिविधियों की जांच तेज कर दी है. डॉक्टर शाहीन पर जैश ए मोहम्मद की महिला विंग जमात उल मोमीनात से जुड़ने का और आतंकी मॉड्यूल में शामिल होने का गंभीर आरोप है. आरोपी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कई साल तक कानपुर मेडिकल कॉलेज में सेवा दी थी लेकिन 2013 में अचानक गायब हो गई थीं.