यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यह 206.83 मीटर तक पहुंच गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसके 206.90 मीटर तक पहुंचने की उम्मीद है. दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा ने आईटीओ बैराज का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी लगातार बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने गीता कॉलोनी जाकर स्थिति का जायजा लिया.