Thyagraj Stadium controversy: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम पर विवाद पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग करने वाले एथलीट और कोच पिछले कुछ महीनों से परेशान हैं. आरोप है कि एक आईएएस अधिकारी स्टेडियम में अपने कुत्ते को टहलाने के लिए जाते हैं और इसके लिये शाम 7 बजे से पहले ट्रेनिंग खत्म करके स्टेडियम खाली करवा लिया जाता है. आईएस अधिकारी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद सीएम अरविंंद केजरीवाल ने संज्ञान लिया है. दिल्ली के सीएम ने स्टेडियम 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खोलने के आदेश दिए हैं. देखें ये खबर.