दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) की लहर तेज हो रही है. देश में कोरोना के अधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 250 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और अब बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. ओमिक्रॉन संक्रमित बच्चे LNJP अस्पताल में एडमिट किए गए हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में LNJP के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने ओमिक्रॉन के संक्रमण और बच्चों में इसके क्या लक्षण पाए गए, इसके बारे में बताया. साथ ही, मेडिकल डायरेक्टर ने ये भी बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमित बच्चों को किस तहर का इलाज दिया गया. देखें ये रिपोर्ट.