दिल्ली के एक नर्सिंग होम में आग लग गई. यहां सुबह 5 बजे के आसपास आग लगी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. आग लगने की सूचना जब पुलिस और फायर ब्रिगेड को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे. दमकल की 4 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग को तो बुझा दिया लेकिन 2 लोगों की जिंदगी चली गई.
A fire broke out in a nursing home in Delhi at around 5 am which 2 people died. 4 fire engines extinguished the fire after a lot of effort but 2 people lost their lives.