दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है. न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया है. लगातार तीसरे दिन कोल्ड डे का अनुभव हुआ. सुबह की धुंध ने मुश्किलें बढ़ाईं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर तक गिरी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच अंतर कम हुआ है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ठंड और बढ़ेगी. 4 से 10 जनवरी तक उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.