दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आज से मेट्रो किराए में बढ़ोतरी की है. नए नियमों के तहत किराए में ₹1 से ₹4 तक की बढ़ोतरी की गई है. एअरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में अधिकतम ₹5 तक की बढ़ोतरी हुई है. डीएमआरसी का कहना है कि ये संशोधन दूरी के आधार पर तय किया गया है और इसे 'मिनिमल इन्क्रीज़' यानी मामूली बढ़ोतरी के रूप में लागू किया गया है.