दिल्ली में MCD चुनाव करीब आते ही राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने मनीष सिसोदिया की तस्वीर वाले पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. बीजेपी ने पोस्टर पर शराब घोटाले का जिक्र किया है. महाठग सुकेश चंद्रशेखर का भी नाम लिखा है. साथ ही केजरीवाल को घोटाले की फिल्म का डायरेक्टर बताकर उनपर करारा वार किया.
Politics has intensified in Delhi as the MCD elections come closer. The BJP attacked the Aam Aadmi Party through a poster with Manish Sisodia's picture.