scorecardresearch
 
Advertisement

MCD Election 2022: MCD के तीनों निगम एक करने का फैसला कैसे सही? मनोज त‍िवारी ने बताया

MCD Election 2022: MCD के तीनों निगम एक करने का फैसला कैसे सही? मनोज त‍िवारी ने बताया

दिल्ली के तीनों MCD को एक करने के लिए आज कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. संभावना हैं कि बहुत जल्द ही ये बिल भी संसद में पारित हो जाएगा. इस मुद्दे पर बात आजतक संवाददाता ने बात की दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी से. कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है mcd एकीकरण के बिल ड्राफ्ट को लेकर, क्या ब्लूप्रिंट्स होंगे और कब तक उम्मीद लगाए कि इसे पारित कर दिया जाएगा. मनोज तिवारी ने कहा कि 2012 से पहले भी एक ही दिल्ली नगर निगम हुआ करती थी. कांग्रेस सरकार ने सत्ता जाने के डर से ऐसा किया, जिस वजह से बजट ही खत्म हो गया.

Advertisement
Advertisement