दिल्ली के JNU कैंपस में गुरुवार रात स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान लेफ्ट और राइट विंग के छात्रों के बीच में जमकर झड़प हुई. छात्रों ने एक दूसरे पर लात-घूंसे और लाठी-डंडे का जमकर इस्तेमाल किया. लेफ्टविंग छात्र इस पूरे मामले को ABVP छात्रों की गुंडागर्दी बता रहे हैं, वही राइट विंग छात्र कैंपस में इसे नक्सली अटैक बता रहे हैं.