दिल्ली में बारिश के बाद सड़कों अंडरपासों में पानी भरने की घटनाएं तो हर बारिश में होती है. लेकिन इस बार जो हुआ वो सुर्खियों में छा गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पानी भर गया. टी-3 टर्मिनल के रनवे के आसपास का सारा इलाका एक बड़े तालाब में तब्दील हो गया है. शनिवार की बारिश ने एयरपोर्ट पर ऐसा ग्रहण लगाया कि पूरा फ्लाइट ऑपरेशन चरमरा गया. कई उड़ानों को जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट देखने वाली एजेंसी डायल ने बयान जारी करके कहा कि हालात तुरंत संभाल लिए गए. देखें वीडियो.
Delhi witness heavy rainfall on Saturday, bringing the temperature down and improving the air quality index. The heavy downpour brought traffic to a halt at several roads of the national capital. Several parts of the world-class Indira Gandhi International airport witnessed extreme flooding. Several flights were also diverted. Watch the video to know more.