जवाहर लाल ने नेहरू का 26वां हुनर हाट चल रहा है. इस दौरान हाट में कई हुनमंद कलाकार आए हुए हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं द्रोणाचार्य. जो कभी मौसम वैज्ञानिक रहे हैं, लेकिन अब अपने हुनर से लोगों का दिल जीत रहे हैं. सुलेख प्रतियोगिता में यह जाने माने नाम हैं. अपने गुरू से मिली 63 साल पुराने कलम से अपनी रचनात्मकता को सामने रख रहे हैं. चावल, गेंहू से लेकर दाल के दानों से काफी सुंदर-सुंदर कलाकृतियां बनाई है. देखें यह रिपोर्ट.