देश में कोरोना वायरस ने खतरनाक रुप ले लिया है. रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक हो चुकी है. कहीं पर ऑक्सीजन के लिए मारामारी है तो कहीं पर बेड की शॉर्टेज हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल, एक हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी राज्य के अस्पतालों की स्थिति पर चिंता जताई है. डिप्टी सीएम सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली के अस्पतालों में बेड का ताजा हाल. देखें
Delhi's hospitals are fast running out of ICU beds with or without ventilators even as the city continues to see a record-breaking surge in daily Covid-19 cases. In this video Delhi deputy CM Manish Sisodia and health minister Satyendar Jain tells, how many beds in hospitals.