कोरोना अब तीसरी लहर की शक्ल में सामने आता दिख रहा है. देश भर में कोरोना के नए केस तेजी से बढ रहे हैं. तमाम राज्यों से डराने वाले आंकडे सामने आ रहे हैं. दिल्ली-मुबई कोलकाता के आंक़ड़े चिंता बढाने वाले हैं. इस बीच दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि आने वाला वक्त कैसा भी हो हम उसके लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. उन्होंने ये भी बताया कि होम क्वारंटाइन के नियम थोड़े से बदल दिए गए हैं. उन्होंने आगे ये बताया कि दिल्ली में अभी तक जितनी मौत हुई है उनमें ओमिक्रॉन से एक भी मौत दर्ज नहीं हुई. देखें वीडियो.
In Delhi, Health Minister Satyendar Jain told in a conversation with the media that whatever be the time to come, we are fully prepared for it. He also told that the rules of home quarantine have been changed a little. Watch video to know more.