दिल्ली में एक बार फिर शराब नीति का मुद्दा गरमाया हुआ ह। अब दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में नई शराब नीति को उस समय उप राज्यपाल की मंजूरी के बाद ही लागू की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि शराब नीति में एलजी के सभी सुझाव माने गए थे और उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. सिसोदिया ने कहा कि एलजी ने आखिरी समय पर यू- टर्न ले लिया. सिसोदिया ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. और क्या कहा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने, देखें ये वीडियो
A new row over Delhi new excise policy has stoked after Delhi deputy CM Manish Sisodia has said that the then Lieutenant Governor (L-G) made U-turn at the last moment before implementing new excise policy, which resulted in losses worth thousands of crores to Delhi government. Watch this video to know more.