दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार को कहा कि कोरोना की यह लहर बहुत खतरनाक थी. इस बार ज्यादा लोग बीमार पड़े. लेकिन हम सब लोगों ने मिलकर मुकाबला किया. अब देशभर में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा है. तीसरी लहर से निपटने को लेकर तैयारी करनी होगी. देशभर में तीसरी लहर को लेकर चेताते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अब तीसरी लहर का डर है. देखें और क्या बोले अरविंद केजरीवाल.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Saturday cautioned that the chances of the third wave of the COVID-19 pandemic were quite real, while he asserted that his government was preparing on a "war-footing" to combat it. Watch video.