दिल्ली में एमसीडी चुनाव के शोर के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है. दिल्ली बीजेपी ने एक और पोस्टर जारी किया है. दिल्ली का ठग नाम से जारी पोस्टर में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन और कई आप नेताओं की तस्वीर लगाई गई है. दिल्ली बीजेपी ने अपने ट्वीट में लिखा है- रील लाइफ से रियल लाइफ तक.
Poster war between BJP and AAP over MCD eelctions is not taking its name to stop. BJP Delhi has launched a news poster named Delhi K Thu