आज दिल्ली में मानसून सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग रखी गई. बैठक में सत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई. जहां पूरी कोशिश इस बार संसद को बिना हंगामा चलाने की है. ऐसे में तमाम मुद्दों को लेकर विपक्ष ने अपनी बात रखी और चर्चा कराने की बात कही. जिसमें सरकार की ओर से भी सहमित दी गई है. संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हो रहा है. जो 11 अगस्त तक चलेगा. जिससे पहले ऑल पार्टी मीटिंग की परंपरा रही है.