दिल्ली में कोविड के साथ-साथ ब्लैक फंगस की बीमारी भी बढ़ रही है. ऐसे में ब्लैक फंगस की बीमारी के इलाज में काम आने वाली दवा अम्फोटेरिसिन-बी की किल्लत हो गई है. लोग दवा की तलाश में मेडिकल स्टोर्स तक तो आ रहे हैं लेकिन उन्हें दवा नहीं मिल रही है. दुकानदारों का कहना है कि ये दवा सरकारी अस्पतालों के मेडिकल स्टोर्स पर उपलब्ध है. ऐसे में उन लोगों की परेशानी बढ़ गई है जो प्राईवेट डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं. देखें आजतक संंवाददाता कुमार कुणाल की ये रिपोर्ट.