भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के प्रदूषण पर आड़े हाथों लिया. पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रदूषण के मसले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और केवल राजनीति की है. उन्होंने पंजाब की पराली मुद्दे को लेकर सत्ता में आने के बाद मौन धारण करने का भी आरोप लगाया.