बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद के बेटे आजाद की जुबानी सुनिए आखिरकार क्या वजह रही कांता प्रसाद के सुसाइड अटेम्प्ट की. कौन कर रहा था फोन करके परेशान और दुकान पर कौन मारता था ताना. डिप्रेशन की पहले भी थी शिकायत कुछ साल पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश. बेटे ने बताया कि उन्होंने नींद की गोली खाई थी. डिप्रेशन में थे वह. 6 साल पहले भी उन्होंने गोली खा ली थी. फिलहाल वह अभी वेंटिलेटर पर है. कामता प्रसाद के बेटे ने आगे बताया कि लोग उनके पिता को फोर्स भी करते थे, गाली भी देते थे. कई लोग उन्हें फोन करते थे कई लोग यूट्यूब पर भी बोलते थे. लोग दुकान पर भी आते थे और उन्हें भला बुरा बोल कर चले जाते थे. और क्या बोले आजाद, जानने के लिए देखिए आजतक संवााददाता कुमार कुणाल से उनकी ये खास बातचीत.