scorecardresearch
 
Advertisement

'ये MCD एकीकरण का नहीं चुनाव से भागने का ब‍िल', बोले AAP नेता संजय स‍िंह

'ये MCD एकीकरण का नहीं चुनाव से भागने का ब‍िल', बोले AAP नेता संजय स‍िंह

दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है. केंद्र सरकार चुनाव को टाल रही है लेकिन दिल्ली सरकार को ये रास नहीं आ रहा. मोदी सरकार दिल्ली में सभी एमसीडी का एकीकरण करना चाहती है और इसके लिए वो बिल भी ला रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये MCD एकीकरण का नहीं चुनाव से भागने का ब‍िल है. मोदी सरकार चुनाव से भाग रही है. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी कार्यकर्ता बेहद शर्मिंदा हैं. 56 इंच का सीना वाले प्रधानमंत्री भाग गए. सिंह ने कहा कि क्या अब देश का पीएम MCD चलाएगा? देखें सुशांत मेहरा की दिल्ली से ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement