दिल्ली के गीता कॉलोनी में 20 साल के यश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस इस घटना को रोडरेज का परिणाम बता रही है, लेकिन यश के परिवार का कहना है कि 'मेरा बेटा निर्दोष है, उसको किसी साजिश के तहत ही मारा गया.' परिजनों के मुताबिक, यश की दोस्ती दूसरे समुदाय की एक लड़की से थी और लड़की के परिवार ने पहले भी धमकी दी थी.