scorecardresearch
 

दिल्लीः 18+ को जून में कोविशील्ड का ही लगा पहला डोज

राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड बन रहे हैं. दिल्ली में कोविशील्ड लाखों की संख्या में लग रही है लेकिन कोवैक्सीन का स्टॉक इसकी दूसरी डोज लगवाने वालों के ही काम आया. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना से जंग जीतने को चल रहा टीकाकरण अभियान
  • दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन के रिकॉर्ड बन रहे हैं. हालांकि कोवैक्सीन लगवाने की मंशा रखने वाले 18 से 44 साल के लोगों के लिए जून का महीना इंतजार का ही रहा. दिल्ली में कोविशील्ड लाखों की संख्या में लग रही है लेकिन कोवैक्सीन का स्टॉक इसकी दूसरी डोज लगवाने वालों के ही काम आया. 

'आजतक' की टीम ने दिल्ली सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन डेटा का आकलन किया. दिल्ली सरकार को मई के महीने में 18 से 44 उम्र तक के लोगों के लिए डेढ़ लाख कोवैक्सीन की डोज मिली थीं. 1 लाख 48 हजार 880 लोगों को अलग-अलग सेंटर्स पर इसकी पहली डोज लगाई गई.

6 जून को 18-44 आयु वर्ग के लिए दिल्ली को कोवैक्सीन की 40 हजार डोज और मिलीं. 8 जून को 20 हजार और 9 जून को 29,800 डोज की सप्लाई मिली. 15 जून को 62 हजार 160 डोज और मिलीं. इस हिसाब से दिल्ली सरकार को जून के महीने में 18-44 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन की 1,51,960 डोज मिलीं. लेकिन कोवैक्सीन का अधिकतर इस्तेमाल दूसरी डोज के लिए ही किया गया.

केंद्र सरकार की नई वैक्सीनेशन नीति के तहत 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन एक कर दिया गया. इसके बाद दिल्ली सरकार को 23 जून को कोवैक्सीन की 68470 डोज़ और 25 जून को 58,090 डोज़ मिलीं. लेकिन ये वैक्सीन पहली डोज लगवाने वालों के लिए उपलब्ध नहीं रहीं.

Advertisement

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में रहने वाली 30 साल की अंजलि झा कहती हैं कि वह कोविन प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक कोवैक्सीन की पहली डोज ढूंढती रहीं और न मिलने पर कोविशील्ड लगवाई. उनके माता-पिता को भी कोवैक्सीन लगवानी थी, लेकिन उन्हें भी कोविशील्ड की डोज लगवानी पड़ी. 

इस बारे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से माना कि कोवैक्सीन की अब भी थोड़ी किल्लत है इसलिए उसके सेंटर कम हैं, कोविशील्ड का स्टॉक ज़्यादा है तो उसके ज़्यादा सेंटर हैं. पूछने पर कि क्या जुलाई के महीने में लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज मिल पाएगी? जैन ने कहा कि दूसरी डोज लगवाने का टाइम फ्रेम 28 दिन का है. जिन लोगों ने पहली डोज़ लगवा ली है तो उन्हें दूसरी डोज़ टाइम पर लगवानी ही है.

 

Advertisement
Advertisement