scorecardresearch
 

कहीं आपको बर्बाद न कर दे स्‍मार्टफोन!

आप अपने स्‍मार्टफोन पर हर तरह की ट्रांजेक्‍शन करके अपना खूब समय बचाते हैं, लेकिन यही स्‍मार्टफोन आपकी जेब में सेंध लगा सकता है. यही नहीं आपका स्‍मार्टफोन आपके निजी पलों को भी दूसरे लोगों तक पहुंचा सकता है.

Advertisement
X

आप अपने स्‍मार्टफोन पर हर तरह की ट्रांजेक्‍शन करके अपना खूब समय बचाते हैं, लेकिन यही स्‍मार्टफोन आपकी जेब में सेंध लगा सकता है. यही नहीं आपका स्‍मार्टफोन आपके निजी पलों को भी दूसरे लोगों तक पहुंचा सकता है.

अचम्‍भे की बात तो यह है कि आपकी जिंदगी में इस कदर सेंध लगाने के लिए किसी को लंबी-चौड़ी साजिश रचने की जरूरत नहीं है. बल्कि सिर्फ 30 सेकेंड में कोई आपकी जिंदगी को इस कदर झकझोर सकता है कि आपको सूझेगा ही नहीं कि क्‍या करें. दरअसल ये खौफनाक जानकारी दिल्ली में जुटे देश-विदेश के हैकर्स ने दी. इन हैकर्स ने साइबर दुनिया में उभर रहे नये खतरों के बारे में आगाह किया और हैकिंग के कई नये कारनामे भी शेयर किये.

हैकर्स के अनुसार वो सब मुमकिन है जो साइबर दुनिया में नामुमकिन नजर आता है. आपके मोबाइल को हैक करना इन हैकर्स के लिए चुटकियों का काम है. इतना ही नहीं जिस ईमेल या वेब सर्वर को सिक्योर कहा जाता है उसे महज 30 सैकेंड में हैक करने का तरीका भी इन हैकर्स ने बताया.

Advertisement

पैसों के लेन-देन के लिए पेमेंट गेटवे पर जाने पर आप https:// लिखा देखते हैं तो भरोसा होने लगता है कि यह साइट सिक्‍योर है और यहां पर ट्रांजेक्‍शन करने पर कोई आपके पासवर्ड में सेंध नहीं लगाएगा. बडी-बडी कंपनियां इस तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन दिल्‍ली में जुटे इन हैकर्स का कहना है कि चंद सैकेंड में ही इस तकनीक को डीकोड किया जा सकता है.

हैकर्स ने बताया कि आपका एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन आसानी से हैक किया जा सकता है. यानी आपके मैसेज, डाटा यहां तक कि आपको आने वाले हर एक फोन को भी हैकर्स सुन सकते हैं. एक हैकर आदित्य गुप्ता ने बताया कि किसी भी एंड्रॉयड एप्लिकेशन में आसानी से वायरस डाला जा सकता है. फिर उस एप्लिकेशन को वापस अपलोड कर सकते हैं. और जो भी उस एप्लिकेशन को डाउनलोड करेगा उसके फोन को कंट्रोल किया जा सकता है.

इसके अलावा चीन से बढते साइबर खतरे पर भी चर्चा हुई. चीन से आने वाले किसी भी हार्डवेयर में पहले से डाले गये वायरस के खतरे से भी हैकर्स ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया है.

Advertisement
Advertisement