scorecardresearch
 

दो घंटे ठप रहने के बाद शुरू हुई जहांगीरपुरी-गुड़गांव के बीच मेट्रो शुरू

दो घंटे ठप रहने के बाद जहांगीरपुरी और गुड़गांव के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो गई है, फिलहाल मेट्रो को कम स्पीड पर चलाया जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो

दो घंटे ठप रहने के बाद जहांगीरपुरी और गुड़गांव के बीच मेट्रो सेवा शुरू हो गई है, फिलहाल मेट्रो को कम स्पीड पर चलाया जा रहा है.

आज दिल्ली मेट्रो के मुसाफिरों को तकरीबन दो घंटे परेशानी का सामना करना पड़ा. गुड़गांव लाइन में केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन के बीच मेट्रो करीब दो घंटे तक फंसी रही.

केंद्रीय सचिवालय  और उद्योग भवन के बीच इलेक्ट्रिक पैनल मे खराबी की वजह से मेट्रो रुक गई थी. लेकिन जल्द ही इंजीनियर मौके पर पहुंच गए और सुरंग में फंसे मुसाफिरों को बाहर लाया गया और फिर फंसी हुई मेट्रो को खींचकर बाहर निकालने का काम शुरू हुआ.

इसकी वजह से सचिवालय से गुड़गांव तक के रूट पर मेट्रो बंद रही और राजीव चौक पर लोगों को येलो लाइन यानी गुडगांव लाइन के इस्तेमाल से रोक दिया गया था. इससे यात्री कई घंटे परेशान नजर आए. राजीव चौक पर बड़ी संख्या में मुसाफिर जमा हो गए.

लेकिन यात्रियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर डीएमआरसी ने शॉर्ट रूट खोल दिए थे और गुड़गांव से ग्रीन पार्क के लिए सेवा शुरू की गई. लेकिन राजीव चौक से गुड़गांव सीधे जाने के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं थी.

Advertisement
Advertisement