scorecardresearch
 

दिल्ली हाफ मैराथन: भारतीय एथलीटों में अव्‍वल रहे लक्ष्मणनन, प्रीजा

राजधानी दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आज हाफ मैराथन का आयोजन हो रहा है. दुनियाभर के कई नामी एथलीट नौवीं एयरटेल हाफ मैराथन में अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

Advertisement
X
दिल्‍ली हाफ मैराथन के दौरान जोश में एथलीट
दिल्‍ली हाफ मैराथन के दौरान जोश में एथलीट

राजधानी दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आज हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. दुनियाभर के कई नामी एथलीटों ने नौवीं एयरटेल हाफ मैराथन में शिरकत कर अपना दमखम दिखाया.

जी. लक्ष्मणनन और प्रीजा श्रीधरन रविवार को आयोजित एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में अव्‍वल भारतीय पुरुष और महिला एथलीट रहे. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर यहीं समाप्त होने वाले इस मैराथन का मुख्य खिताब इथियोपिया के अतेस्दु सेगे और केन्या की फ्लोरेंस किप्लागेट ने जीता.

सेगे ने 210,000 डॉलर इनामी इस रेस में 59 मिनट 12 सेकेंड समय के साथ नया कोर्स रेकार्ड बनाया और साल 2008 में इथियोपिया के ही डेरिबे मेरगा द्वारा बनाए गए 59 मिनट 15 सेकेंड के कोर्स रिकार्ड को तोड़ दिया. दूसरी ओर फ्लोरेंस ने महिलाओं के वर्ग में एक घंटा आठ मिनट में दौड़ पूरी कर जीत हासिल की.

भारत के पुरुष एथलीटों में लक्ष्मणनन ने एक घंटा चार मिनट और 44 सेकेंड समय के साथ 15वां स्थान हासिल किया. वह भारतीयों में अव्वल रहे. लक्ष्मणनन को पुरस्कार के तौर पर 2.5 लाख रुपये मिले. खेता राम दूसरे और रत्ती राम तीसरे स्थान पर रहे.

Advertisement

ओलम्पिक धाविका प्रीजा ने एक घंटा 20 मिनट 04 सेकेंड में रेस पूरी की. कविता राउत एक घंटे 20 मिनट 09 सेकेंड समय के साथ दूसरे और ललिता बब्बर एक घंटे 20 मिनट 09 सेकेंड समय के साथ ही तीसरे स्थान पर रहीं. ललिता इससे पहले भारत की ओर श्रेष्ठ महिला एथलीट रही हैं.

भारत की ओर से महिला वर्ग में मौजूदा चैम्पियन सुधा सिंह चौथे क्रम पर रहीं. वह पहले स्थान पर आने वाली प्रीजा से 16 सेकेंड बाद में फिनिश लाइन तक पहुंचीं. प्रीजा ने महिला वर्ग में कुल 15वां स्थान हासिल किया.

हाफ मैराथन में 31 हजार से ज्यादा लोगों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. मैराथन में कई नामचीन फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की. इस दौरान दिल्‍ली का उत्‍साह देखते ही बन रहा था.

.

100 मीटर में पूर्व ओलंपिक व विश्व चैंपियन डोनोवन बेली को 'इवेंट एंबेस्डर' नियुक्त किया गया. फ्लाइंग सिख नाम से मशहूर पूर्व भारतीय ट्रैक व फील्ड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह इस आयोजन के 'खेल अतिथि' हैं. रिचर्ड हेडली, एलन बॉर्डर, जैकरी-जोएनर कर्सी, डैली थाम्प्सन, कैथरीन फ्रीमैन और डेविड डूडिशा आदि प्रमुख व्यक्ति पिछली मैराथानों में इवेंट एंबेसडर बन चुके हैं.

आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था में यातायात पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 800 निजी सुरक्षाकर्मियों के अलावा 1000 स्वयंसेवक अपना सहयोग देने में जुटे रहे. 210,000 डॉलर इनामी हॉफ मैराथन में बॉलीवुड, फिल्म और एथलीट जगत की कई हस्तियां एकजुट हुईं.

Advertisement
Advertisement