scorecardresearch
 

आज पटरी पर दौड़ेगा दुनिया का सबसे पुराना वर्किंग स्टीम इंजन

रेलवे आज इसे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से हरियाणा के रेवाड़ी के बीच चलाने जा रहा है. फेयरी क्वीन एक्सप्रेस को लेकर ये इंजन सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रवाना होगा. 1 बजे अपना सफर खत्म करने के बाद शाम को 4.15 बजे ये गाड़ी दिल्ली के लिए चलेगी.

Advertisement
X
पटरी पर उतरेगा फेयरी क्वीन स्टीम इंजन
पटरी पर उतरेगा फेयरी क्वीन स्टीम इंजन

इतिहास में कई मील के पत्थर देख चुका फेयरी क्वीन स्टीम इंजन आज फिर पटरी पर दिखेगा.

दिल्ली टू रेवाड़ी फेयरी क्वीन!
रेलवे आज इसे दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन से हरियाणा के रेवाड़ी के बीच चलाने जा रहा है. फेयरी क्वीन एक्सप्रेस को लेकर ये इंजन सुबह 10.30 बजे दिल्ली से रवाना होगा. 1 बजे अपना सफर खत्म करने के बाद शाम को 4.15 बजे ये गाड़ी दिल्ली के लिए चलेगी.

इतिहास की पटरी पर..
फेयरी क्वीन अब भी काम कर रहा दुनिया का सबसे पुराना भाप की रेल इंजन है. इसीके चलते इंजन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. 1855 में बने इस इंजन ने भारत के पहले स्वाधीनता संग्राम से लेकर आजादी तक कई अहम ऐतिहासिक मोड़ देखे हैं. रेलवे इस हेरिटेज इंजन की क्षमता जांचने के मकसद से इसे दोबारा पटरी पर उतार रहा है. 2012 में तकनीकी खराबी के बाद इसे पटरी से हटा दिया गया था.

Advertisement
Advertisement