कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन और यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान राजधानी दिल्ली में G-20 समिट के लिए विदेशी मेहमान लगातार भारत पहुंच रहे हैं. इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम लगभग सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. उनसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत पहुंची थीं. बांग्लादेश को भारत की ओर से बतौर अतिथि G-20 में बुलाया गया है.
G20 समिट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जी20 के वित्त मंत्रियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के लिए डिनर की मेजबानी की.


ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उनका स्वागत किया गया.
G20 के लिए वैश्विक नेता एक के बाद एक भारत पहुंच रहे हैं. नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट भी दिल्ली पहुंच गए हैं. यहां रंगारंग कार्यक्रमों के बीच उनका स्वागत किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को चंद्रयान-3 की सफलता की बधाई दी है. पीएम आवास में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर भी बात हुई.
पड़ोसी मुल्क चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत पहुंच गए हैं. उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. वह G20 में चीन के प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्थान पर वह भारत पहुंचे हैं. शी जिनपिंग के भारत नहीं आने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
G20 के लिए भारत पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का पीएम आवास पर स्वागत कर खुशी हुई. हमारी बातचीत सफल रही. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की जिनमें भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और सामाजिक संबंधों को आगे बढ़ाना भी शामिल है. दोनों देशों के बीच मित्रता वैश्विक स्तर पर सुधार में अहम भूमिका निभाएगी.
G20 समिट के लिए दुनियाभर के कई बड़े देशों के राष्ट्रप्रमुख भारत पहुंच रहे हैं. भारत आने वाले विदेशी मेहमानों की लिस्ट में वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा भी हैं. बंगा भी G20 के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लुंग भी G20 समिट के लिए शुक्रवार को भारत पहुंच गए हैं. यहां उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन G20 समिट के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे. इस दौरान उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. वह एयरपोर्ट से सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता की.
G20 समिट के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगान और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी भारत पहुंच गए हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो G20 समिट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. ट्रूडो के साथ उनका बेटा जेवियर भी उनके साथ आया है.


G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दिल्ली पहुंच गए हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का काफिला कुछ ही देर में प्रधानमंत्री आवास पहुंचने वाला है. यह राष्ट्रपति बाइडेन का पहला अमेरिकी दौरा है. इस दौरान दोनों नेताओ के बीच क्लीन एनर्जी, ट्रेड, टेक्नोलॉजी, डिफेंस सहित कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा हो सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए भारत पहुंच गए हैं. पीएम मोदी और बाइडेन के बीच थोड़ी देर में द्विपक्षीय वार्ता होगी.



ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंच गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटारेस ने कहा कि भारत ग्लोबल साउथ का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. यह बहुत ही चुनौतिपूर्ण समय है. हर देश को स्वतंत्र तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. इस तरह के तरीके खोजे जाने चाहिए कि क्लाइमेट बदलावों से निपटने के लिए विकसित देश विकासशील देशों की मदद करें.
G20 समिट के लिए भारत पहुंचीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय मुलाकात की.
G20 समिट के लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल अपनी पत्नी के साथ भारत पहुंच गए हैं.
G20 समिट के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी भारत पहुंचे. उनका हवाईअड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया.
20 समिट के लिए भारत पहुंचे ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि मैं मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं. वह व्यक्तिगत तौर पर मेरे साथ बहुत दयालू हूं. हम बहुत मेहनत कर रहे हैं. हम ब्रिटेन और भारत के बीच व्यापार सौदे को पूरा करने की कोशिश में जुटे हैं. मैं G20 की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहा हूं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इस समय भारत में हैं. उन्होंने कहा कि G20 भारत के लिए बहुत बड़ी सफलता रहा है. भारत सही समय पर इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. अगले दो दिन सकारात्मक बातचीत और चर्चा की उम्मीद है. मुझे यह देखकर बहुत गर्व होता है कि भारत वैश्विक स्तर पर बेहतरीन काम कर रहा है.
G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए ओमान के उपप्रधानमंत्री ओमान असद बिन तारिक बिन तैमूल अल भी भारत पहुंच गए. उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया गया.
G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटारेस भारत पहुंच गए हैं.
G20 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव दिल्ली पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी नौ सितंबर को विदेशी मेहमानों के लिए डिनर की मेजबानी करेंगी. 10 सितंबर को वैश्विक नेता राजघाट पर गांधीजी को श्रद्धांजलि देंगे. उसी दिन G20 सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में सतत एवं समान 'वन फ्यूचर' को लेकर सामूहिक विजन को साझा किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं G20 सम्मेलन के दौरान 'वन अर्थ', 'वन फैमिली' और 'वन फ्यूचर' सत्रों की अध्यक्षता करूंगा. इस दौरान वैश्विक समुदाय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें सतत, समावेशी और संतुलित विकास पर चर्चा भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दिल्ली के भारत मंडपम में नौ और 10 सितंबर को 18वें G20 सम्मेलन की मेजबानी करने को लेकर उत्साहित है. भारत पहली बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है. मैं अगले दो दिनों में वैश्विक नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत को लेकर आश्वस्त हूं. मैं कई वैश्विक नेताओं और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक करूंगा ताकि इस सहयोग और मित्रता को और गहरा किया जा सके.
ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैथम बिन तारिक अल सैद भारत G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंच गए हैं. उनका हवाईअड्डे पर स्वागत किया गया.
G20 में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमानों ने भारत पहुंचना शुरू कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा इस समिट में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.
G20 के शेरपा अमिताभ कांत ने समिट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शामिल नही होने के सवाल पर कहा कि G20 द्विपक्षीय नहीं बल्कि बहुपक्षीय प्लेटफॉर्म है. बहुपक्षीय चर्चाओं में मुद्दे द्विपक्षीय मुद्दों की तुलना में अलग होते हैं. इस तरह की बहुपक्षीय चर्चाओं की चुनौती यह होती है कि आपको हर मुद्दे पर हर देश के साथ किसी न किसी तरह सहमति पर पहुंचना होता है. हमने अपनी तरफ से हरेक देश के साथ मिलकर काम किया है और उन्हें एक मंच पर लाने के लिए काम किया है.
G20 के मुख्य समन्वयक हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हमने पिछले साल एक दिसंबर को G20 की अध्यक्षता संभाली थी. इस साल 30 नवंबर को G20 के अध्यक्ष तौर पर हमारी अध्यक्षता की समयावधि पूरी हो जाएगी. हमने इस सम्मेलन के मेजबान के तौर पर देश के 60 शहरों में 220 से अधिक बैठकें की. हमने पीएम मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में कम से कम एक G20 बैठक की.
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक दिल्ली पहुंच गए हैं. बतौर ब्रिटिश पीएम यह उनका भारत का पहला दौरा है.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना दिल्ली पहुंच गई हैं. भारत की ओर से बांग्लादेश को जी-20 में बतौर अतिथि न्योता भेजा गया था. बांग्लादेश जी-20 के सदस्य देशों में नहीं है.
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ से मुलाकात की
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज जी20 समिट के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा रवाना हो चुके हैं. फुमियो किशिदा इंडोनेशिया से भारत के लिए निकले हैं. वह आसियान समिट के लिए पिछले दिनों जकार्ता पहुंचे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. पहले उनके साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन भी आने वाली थीं, लेकिन उनके कोविड पॉजिटिव होने के बाद अब जो बाइडेन अकेले ही भारत आ रहे हैं.
I’m headed to the G20 – the premier forum for international economic cooperation – focused on making progress on Americans' priorities, delivering for developing nations, and showing our commitment to the G20 as a forum that can deliver.
— President Biden (@POTUS) September 8, 2023
Every time we engage, we get better.