दिल्ली मेट्रो के युमना बैंक स्टेशन पर रविवार शाम एक लड़की ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. घटना शाम 6 बजकर 20 मिनट की है. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान अंजलि के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ मंडी हाउस से गाजियाबाद जाने के लिए चढ़ी थी.
शुरुआती जांच में पुलिस को जो जानकारी हाथ लगी है, उसके मुताबिक, लड़की मूल रूप से इलाहबाद की रहने वाली थी. हाल ही अंजलि की शादी किसी से तय हुई थी, लेकिन लड़के ने बाद में शादी से मना कर दिया. इसके बाद लड़की का पूरा परिवार रविवार को लड़के वालों के पास ही गया था. समझा जा रहा है कि अंजलि लड़के के इनकार बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यमुना बैंक स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर जब सभी यात्री वैशाली जाने वाली मेट्रो ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर दाखिल होते ही अंजलि अचानक से पटरी पर ट्रेन के आगे कूद गई. इस हादसे में उसकी तत्काल मौत हो गई. अंजलि की उम्र 30-35 साल की बताई जा रही है.