पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एक महिला ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया है. 30 साल की महिला ने पति के भाई और उसके चाचा समेत चार लोगों पर रेप का इल्जाम लगाया है.
महिला ने थाने में शिकायत की कि गुरुवार रात चारों आरोपी हाथ में तमंचा और चाकू लेकर उसके कमरे में घुसे और उसके साथ रेप किया. रेप करने के बाद उसके हाथ पांव बांधकर फरार हो गए.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित, महिला मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली है. महिला की शादी 2002 में हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. लेकिन ये महिला अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने एक दोस्त के साथ लिव इन में रहने लगी. इस साल जनवरी में महिला अपने दोस्त के साथ दिल्ली आकर रहने लगी थी. यहां पर इसका दोस्त एक प्राइवेट कंपनी में गार्ड की नौकरी करता है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और एक टीम मध्य प्रदेश के लिए भेज दी है.