राजधानी दिल्ली में एक महिला ने यमुना में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की. लोहे के पुल से महिला ने यमुना में छलांग लगा दी. रात 1:28 बजे घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
महिला की तलाश के लिए गोताखोरों और बोट की भी मदद ली गई, लेकिन कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद भी उसका पता नही लगा. परिजनों का आरोप है कि इस घटना के पीछे पड़ोस की एक महिला के जिम्मेदार है.
पुलिस के मुताबिक, यमुना में कूदने वाली महिला का नाम शबनम है. एक ऑटो ड्राइवर ने उसे पुल से कूदते देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. उसने बताया कि महिला काफी परेशान लग रही थी. जानकारी मिलने पर शबनम के परिजन भी पुल पर पहुंच गए.
शबनम के परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस की एक महिला उसे अक्सर ताने देती रहती थी, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है. कई घंटे तक तलाशने के बाद भी उसका शरीर नदी में नहीं मिला. पानी में डूबने से उसकी मौत की भी आशंका जताई जा रही है.