दिल्ली समेत एनसीआर में आंधी और बारिश से कई इलाकों में बिजली सप्लाई पर असर पड़ा है. गाजियाबाद के कई इलाकों मे पूरी तरह बिजली बहाल होने में तीन दिन लग सकते हैं. वैशाली इंदिरापुरम और कौशाम्बी इनमें शामिल है. इस बीच नोएडा लाइन से कुछ बिजली का इंतजाम किया जा रहा है, लेकिन इससे डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है.
मुरादनगर इलाके में ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का खंबा उखड़ गया है. तेज आंधी की वजह से चार टावर और 100 से ज्यादा बिजली के खम्भे गिर गये हैं. सबसे अधिक नुकसान मेरठ रोड पर मोदीनगर और मुरादनगर इलाके में हुआ है, जहां से मेन सप्लाई बाधित हो गयी है.
विभाग के चीफ इंजीनियर की माने तो गिरे हुए चारों टावरों को ठीक करने में दो दिन का समय लग सकता है. ऐसे में शहर में बिजली की आपूर्ति के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को कम परेशानी उठानी पड़े. दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में आंधी की वजह से नार्थ वेस्ट और वेस्ट दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. रोहिणी, शालीमार बाग, नजफगढ़ और आसपास के इलाकों में बिजली किल्लत हो रही है.