scorecardresearch
 

नाबालिग प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

प्यार,इश्क और मोहब्बत का भूत इंसान पर किस कदर हावी होता है ये इस महिला को देख कर लगाया जा सकता है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपना ही सुहाग उजाड़ डाला. इस काम में उसके नाबालिग दोस्त ने साथ दिया. इतना ही नहीं उसके बाद इसने खुद मुंडका थाने में जाकर अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

Advertisement
X

प्यार, इश्क और मोहब्बत का भूत इंसान पर किस कदर हावी होता है ये इस महिला को देख कर लगाया जा सकता है जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपना ही सुहाग उजाड़ डाला. इस काम में उसके नाबालिग दोस्त ने साथ दिया. इतना ही नहीं उसके बाद इसने खुद मुंडका थाने में जाकर अपने पति की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पूनम और संजय की शादी छह साल पहले हुई थी और इनके तीन बच्चे हैं.

अब आरोपी महिला पूनम और उसका प्रेमी राजीव पुलिस की गिरफ्त में है. पूनम ने अपने इसी प्रेमी की खातिर अपने ही पति को रस्ते से हटाने की साजिश रची. इसी महीने की 4 तारीख को पहले पति संजय की गला काटकर हत्या कर दी गई.

लाश को ठिकाने लगाने के लिए निजामपुर गांव जाकर उसे कुएं में दाल दिया. इतना ही नहीं किसी को शक न हो इसके लिए अगले दिन थाने जाकर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी.

लेकिन पुलिस जांच में मृतक के पिता ने दोनों के झगड़े की बात कही. साथ ही इस बात की भी जानकारी पुलिस को दी की इस सबके पीछे उसकी बहू का हाथ हो सकता है. यह भी बताया कि बहू का पड़ोस में रहनेवाले राजीव से अफेयर है. फिर जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सारे राज खुल गए.

Advertisement

एडिश्नल सीपी वी. रंगनाथन ने बताया कि 'पूनम ने ये शिकायत की थी कि उसका पति 4 तारीख की रात से मिसिंग है. पुलिस ने जांच की तो संजय के पिता ने शक जताया की बहू का चाल चलन ठीक नहीं है. उसके राजीव से सम्बन्ध थे. फिर पता चला की आपस में झगड़ा भी हुआ था. बाद में दोनों को अरेस्ट कर लिया गया. राजीव ने बताया की वह संजय की दुकान में जाता था. वहीं पूनम से जान पहचान हो गई.'

Advertisement
Advertisement