पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में सोमवार को एक 29 वर्षीय युवक कवलजीत सिंह की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक की बहन बलजीत कौर (23) और कमल कुमार (47) भी घायल हुए हैं.
इसके अलावा पुलिस अधिकारी ने बताया कि करीब चार महीने पहले एक स्थानीय युवक ने बलजीत कौर का गाली-गलौच किया था. जवाब में कवलजीत ने उस युवक को थप्पड़ मारा था, जिससे दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया. बाद में आरोपी युवक ने अपने दोस्तों को यह घटना बताई.
चाकू से गोदकर युवक की हत्या
रविवार तड़के करीब 3:15 बजे अस्पताल से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि इलाज के दौरान एक व्यक्ति की चाकू के कई वारों से मौत हो गई है. जांच में बलजीत कौर का बयान रिकॉर्ड किया गया, उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके भाई को दो हमलावरों ने उनके घर के पास कई बार चाकू मारा. जब वह और कमल कुमार बीच बचाव करने गए तो उन पर भी हमला हुआ और हमलावर वहां से भाग निकले.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने बलजीत के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.